Ranveer Singh is NBA Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक और कामयाबी मिली है. गुरुवार को उन्हें भारत के लिए अमेरिका के मशहूर नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अब वो भारत में NBA के लिए बास्केटबॉल को प्रमोट करेंगे. इस मौके पर रणवीर ने कहा कि उन्हें बचपन से ही बास्केटबॉल और एनबीए से प्यार है. रणवीर NBA के साथ 2021-22 में उसके ऐतिहासिक 75वीं एनिवर्सरी के दौरान भारत में लीग के प्रोफाइल को बढ़ाने में मदद करेंगे.
'गली बॉय' स्टार रणवीर क्लीवलैंड में होने वाले 'NBA ऑल-स्टार 2022' में शामिल होंगे, जहां वो उसके सोशल मीडिया कंटेंट को पोस्ट और प्रमोट करेंगे. साथ ही एनबीए के वर्तमान खिलाड़ियों और पुराने दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले रणवीर ने टोरंटो में आयोजित 'एनबीए ऑल-स्टार 2016' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जहां वो एनबीए ऑल-स्टार गेम के दौरान कोर्ट साइड में बैठे थे.
रणवीर 'एनबीए स्टायल' (@nbastyle_in) पर भी नजर आएंगे, जो भारत में मौजूद प्रशंसकों के लिए लाइफस्टाइल केंद्रित एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट है. यह अकाउंट एनबीए (NBA) और पॉप्युलर कल्चर के संगम को दिखाता है.
ये भी पढ़ें :Alia Bhatt की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज डेट आई सामने, अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक