The Big Picture: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'लुंगी डांस' पर मजेदार डांस किया है. बिग पिक्चर शो का नया प्रोमो आया है. जिसमें रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के गाने पर ठुमके लगाते दिखे.
ये भी देखें: Kangana Ranaut की लाइफ में हो चुकी है स्पेशल वन की एंट्री, शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
बिग पिक्चर शो में रणवीर सिंह कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते हैं. इससे पहले बिग पिक्चर का एक प्रोमो वायरल हुआ था, जिसमें रणवीर सिंह रानी मुखर्जी को प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे थे. रानी मुखर्जी और सैफ अली खान बंटी और बबली 2 का प्रमोशन करने के लिए द बिग पिक्चर शो में आए थे.