रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का एक और गाना Sakht Jaan रिलीज़ हो गया है. गानें में साल 1983 में वर्ल्ड कप जितने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के उन गोल्डन मोमेंट्स को देखा जा सकता है. गाना बहुत ही शानदार लग रहा है.
बता दें गानें का म्यूजिक Pritam का है वही इसको गया Amit Mishra ने है. वही इसके बोल Jaideep Sahni के हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि रणवीर सिंह अभिनीत बॉलीवुड फिल्म '83' को दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित किया गया है.
बता दें डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म '83' भारत की ऐतिहासिक 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी देखें | Ganpath की शूटिंग के दौरान Tiger Shroff को आई चोट, फैंस हुए परेशान
रणवीर सिंह के फिल्म में साथ ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, साहिल खट्टर, एमी विर्क, हार्डी संधू, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. दीपिका पादुकोण '83' में कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.