तमिल प्रोड्यूसर आस्कर रविचंद्रन (Aascar Ravichandran) ने फिल्म 'अन्नियन' (Anniyan) को लेकर डायरेक्टर शंकर (Shankar) और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आएंगे. रविचंद्रन ने शकंर के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज करवाई थी. अब ये फिल्म मुसीबत में पड़ गई है.
ई टाइम्स से एक इंटरव्यू में रविचंद्रन ने कहा, 'मैं शंकर और जयंतीलाल गड़ा के खिलाफ कोर्ट में जा रहा हूं. ये लोग बिना मेरी मर्जी के इस फिल्म को नहीं बना सकते क्योंकि इस फिल्म के कॉपी राइट्स मेरे पास हैं. मैं इस फिल्म का ऑथर हूं इसलिए और किसी के पास इसके राइट्स नहीं हैं.'
रविचंद्रन की शिकायत पर शंकर का रिएक्शन आ गया है और उनका कहना था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है वो भी उस फैक्ट पर जिसके बारे में सब जानते हैं. उनका कहना है कि साउथ इंडियन फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स उनको पूरा सपोर्ट कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh बन गए पापा, परिणीति चोपड़ा के इंस्टा पर दिखा मजेदार मैसेज