द बिग पिक्चर के आने वाले एपिसोड में होस्ट रणवीर सिंह एक कॉन्टैस्टेंटको दुल्हन के लहंगे के साथ सरप्राइज करते हुए देखेंगे. वृषाली नाम की कॉन्टैस्टेंट ने कलाई पर राखी बांधकर 83 एक्टर रणवीर सिंह का दिल जीत लिया. कलर्स टीवी ने आनेवाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है.
प्रोमो में हम देख सकते हैं कि शो पर एक महिला कंटेस्टेंट ने रणवीर से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर कीं और फिर उनकी कलाई में राखी बांध दी. ये देख कर रणवीर सिंह बेहद इमोशनल हो गए. जिसके बाद रणवीर सिंह ने अपनी मुंह बोली बहन को एक खास तोहफा दे डाला.
ये भी देखें - इस प्रोजेक्ट के लिए पति Vicky Kaushal के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी Katrina Kaif!
गिफ्ट में मिले लाल रंग के ब्राइडल लहंगे को हाथ में लेकर वृषाली बेहद इमोशनल हो जाती हैं और रणवीर सिंह के गले लग जाती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- ‘वृषाली' जी को मिले रणवीर के रूप में उनका भाई. द बिग पिक्चर के मंच पर.’