बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranvir Singh) इन दिनों कलर्स टीवी के शो ‘बिग पिक्चर’ को होस्ट करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया है. हाल ही में रणवीर पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए शो पर करवाचौथ भी मनाते देखे गए. बिग पिक्चर का नया प्रोमो सामने आया है जहां एक्टर ने दीपिका के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर लगाई है
बता दें करवाचौथ सेलिब्रेट करने के लिए टीवी इंडस्ट्री की दो बड़ी एक्ट्रेस, छोटी सरदारनी से निम्रित कौर अहलुवालिया और उडारियां एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी सेट पर पहुंची थी. एक्ट्रेस ने बताया कि रणवीर ने भी पत्नी दीपिका के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. इसके बाद एक्ट्रेस रणवीर के हाथों में दीपिका के नाम की मेहंदी लगाती हैं.
रणवीर बड़े ही क्यूट अंदाज़ में अपने हाथो में लिखे डी को कैमरे की तरफ दिखाते हुए पत्नी दीपिका को फ्लाइंग किस भेजते हैं
बता दें, कलर्स टीवी का शो 'द बिग पिक्चर' हाल में ही शुरू हुआ है. ये रणवीर का का पहला रियलिटी शो है. शो को काफी भी पसंद किया जा रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर आने वाले दिनों में 'सर्कस', जयेश भाई जोरदार, 83 समेत कई शानदार फिल्मों में आने वाले हैं.