Ranveer Singh ने छोटे पर्दे पर कदम रखा है वें इन दिनों ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) को होस्ट कर रहे हैं. शो 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. रणवीर ने शो के पहले ही दिन धमाका कर दिया.
शो के दौरान रणवीर कंटेस्टेंट के साथ काफी मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दिए.
शो के अपने पहले एपिसोड में रणवीर ने खुलासा किया कि, वें बच्चों के नाम तलाश रहे हैं.
दरअसल, गोरखपुर के एक कंटेस्टेंट अभय सिंह से बात करते हुए रणवीर ने कहा कि, “2-3 सालो में हमारे भी बच्चे होंगे! अभय, भाई आपकी भाभी इतनी क्यूट बेबी थी ना,
मैं तो रोज उसकी बेबी तस्वीरें देखता हूं, कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए.’
मैं शॉर्टलिस्ट कर रहा हूं बच्चों के नाम. अगर आप बुरा ना मानें, तो मैं शूर्यवीर सिंह ले लूं!" शो के दौरान रणवीर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई राजों पर से पर्दा उठाया. आपको बता दें कि Ranveer Singh और Deepika Padukone ने साल 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी को 3 साल होने वाले हैं. रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.
इस फिल्म में रणवीर कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं.