फिल्म इंडस्ट्री के पावरहाउस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) Netflix के एक स्पेशल शो के लिए बियर ग्रिल्स (Bear Grylls ) के साथ हाथ मिलाया है. बताया जा रहा है कि ये शो साइबेरिया में शूट किया जाएगा और जुलाई या अगस्त में शुरू होगा.
ये एक भारी बजट का शो है जो दुनिया भर में नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े शोज़ में से एक होगा. शो की तैयार शुरू भी हो चुकी है और मेकर्स इसे इसी साल शूट करना चाहते हैं.
बेयर ग्रिल्स इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अभिनेता रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ भी रोमांचक शोज बना चुके हैं.