बुधवार को मुंबई में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का टीवी शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) लॉन्च हुआ. 16 अक्टूबर से 'द बिग पिक्चर' कलर्स चैनल (Colors Tv)पर प्रसारित होगा. 'द बिग बिक्चर' से रणवीर सिंह बतौर होस्ट छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं. शो के विधिवत लॉन्च कार्यक्रम में रणवीर ने ग्रैंड एंट्री ली और अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्म किया. शो के दौरान रणवीर ने फैंस से इंटरेक्शन भी किया. कुछ खास प्रतिभागियों के साथ शो खेला गया.
बता दें 'द बिग पिक्चर' एक ऐसा गेम शो है, जिसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की जनरल नॉलेज के साथ पिक्टोरियल मेमोरी की परीक्षा ली जाएगी. कंटेस्टेंट्स को 12 चित्र और दृश्य संबंधी सवालों के जवाब देने होंगे. सही जवाब देने वाले को इनामी राशि दी जाएगी. कंटेस्टेंट्स यह खेल पार्टनर्स के साथ खेल सकते हैं, जिन्हें लाइफलाइन कहा गया है. यह खेल घर बैठे-बैठे भी खेला जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: निक जोनस को भारतीय रीति-रिवाजों से हो गया है प्यार, Priyanka Chopra ने किया खुलासा