ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने महिला से माफी मांगी है. अब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का आरोप है कि मार्च 2019 में रक्षा मंत्री लिंडा रेनोल्ड्स के दफ्तर में एक व्यक्ति ने उनका रेप किया. दोषी मॉरिसन की सत्ताधारी लिबरल पार्टी का सीनियर कार्यकर्ता है. पीड़ित महिला ने स्थानीय मीडिया से अपने साथ हुए गुनाह के बारे में बात करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उसकी नौकरी जा सकती थी इसीलिए उसने उस वक्त तमाम मशविरा करने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया था.