दिल्ली के रहने वाले एक 22 साल के रैपर MC Kode के लापता होने के बाद उसकी मां ने किडनैपिंग का केस दर्ज (Kidnapping Complaint) कराया है. विवादित टिप्पणियां करने वाले रैपर ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था. पुलिस के मुताबिक वसंत कुंज की रहने वाले MC Kode की मां ने शिकायत में कहा है कि उनका बेटा आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari) बुधवार से लापता है.
वहीं पुलिस अधिकारी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बतादें कि एमसी कोड के नाम से फेमस आदित्य तिवारी हिंदू धार्मिक ग्रंथों पर कई अपमानजनक टिप्पणियां करने के बाद चर्चा में आए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें काफी धमकियां भी मिल रही थीं.