बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा है. दरअसल राकेश को पेट में काफी ज्यादा दर्द होने के बाद घर से बाहर कर दिया गया है. उनकी किडनी में स्टोन मिला है. अब ये तय नहीं है कि वह शो में कब वापस आएंगे.
बता दें राकेश बापट ने हाल ही में सिंगर नेहा भसीन के साथ वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस 15 के घर में एंट्री ली थी. हालांकि, एक्टर को अब मेडिकल कंडीशन के चलते बेघर होना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी देखें - OTT Release: इस शुक्रवार लगेगा मनोरंजन का जबदस्त तड़का, दमदार फिल्में और सीरीज रिलीज को तैयार
बता दें कि राकेश बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से ही छाए हुए हैं. एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ उनकी लव केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं. हाल ही में बिग बॉस ने दोनों के लिए डिनर डेट प्लान की थी. जिसमें दोनों डांस करते भी दिखाई दिए थे.