तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) के गाने 'घनी कूल छोरी' (Song Ghani Cool Chori) के टीजर के आते ही फैंस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. मंगलवार को ये पूरा ट्रैक रिलीज कर दिया गया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अमित त्रिवेदी के लिखे और भूमि त्रिवेदी का गाया ये हाई-ऑन-एनर्जी फेस्टिव डांस ट्रैक तापसी के एनर्जेटिक डांस मूव्स से भरा है. तापसी गाने में पारंपरिक घाघरा-चोली वाली गरबा पोशाक पहने नजर आ रही हैं. फिल्मकारों को उम्मीद है कि यह गरबा गीत 'घनी कूल छोरी' इस नवरात्रि में लोकप्रिय हो सकता है.'रश्मि रॉकेट' का प्रीमियर 15 अक्टूबर को Zee5 पर होगा.
ये भी पढ़ें : Pathan : गाने की शूटिंग के लिए रवाना हुए Shah Rukh और Deepika, स्पेन में शूट होगा सॉन्ग