कलर्स के मशहूर शो डांस दीवाने का आने वाला वीकेंड धमाकेदार होने वाला है. इस बार शो के आने वाले एपिसोड में बतौर खास मेहमान रवीना टंडन (Raveena Tandon) नजर आने वाली हैं. हाल ही में चैनल ने शो का प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें रवीना अपने मोस्ट पॉपुलर 'टिप-टिप बरसा पानी' (Tip-Tip Barsa Pani)पर डांस कर करती नजर आ रही हैं.
'डांस दीवाने' के रवीना टंडन के डांस वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और उन्हें 27 साल बाद उनके सुपरहिट सॉन्ग पर डांस करते देख फैन्स काफी एक्साइटेड भी हैं. रवीना की इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे है. पीले रंग के आउटफिट में रवीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
रवीना के साथ गाने पर शो की जज धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी थिरकती नजर आएंगी. सालों बाद इन दो एक्ट्रेस को यूं एक साथ मंच पर देख कर फैंस का दिल भी धक धक कर रहा है.