Actress Raveena Tandon की आने वाली वेब सीरीज ‘Aranyak’, 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सीरीज का टीजर मंगलवार को रिलीज हुआ. इसमें रवीना टंडन एक पुलिस की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. उन्होंने अपने रोल को दमदार तरीके से निभाया है.
इस सीरीज के साथ रवीना टंडन ओटीटी डेब्यू करने जा रही है, जिसको लेकर रवीना टंडन काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर सीरीज का पोस्टर शेयर किया. साथ ही कैप्शन देते हुए लिखा- ‘एक ऐसी कहानी जिसके पीछे छुपी हैं कई और कहानियां’
ये भी देखे: Antim: The Final Truth का नया गाना 'होने लगा' हुआ रिलीज, आयुष और महिमा का दिखा रोमांटिक अंदाज
अरण्यक की कहानी एक भयानक जंगल और एक रहस्यमय शहर के बीच घूमती है. सीरीज में परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा, मेघना मलिक, जाकिर हुसैन और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं.