कोविड की दूसरी लहर की कमरतोड़ मार के बीच रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इससे बचाव और सुरक्षा से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की है. उन्होंने दिसंबर 2020 की एक वीडियो बृहस्पतिवार को पोस्ट करके बताया कि कोरोना काल में हवाई यात्रा का क्या हाल रहा है.
इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लोगों से मास्क पहने रहने को कहा और एक साफ़-सुथरी दुनिया का संदेश देते हुए कहा कि बाद में पछताने से बढ़िया रहेगा सावधानी बरतना. इस बीच वो ये बताना नहीं भूलीं की कोविड के नंबरों में बृहस्पतिवार को भारत में भारी उछाल आया. बता दें कि दूसरी लहर की सबसे तगड़ी मार महाराष्ट्र और एंटरटेनमेंट जगत पर पड़ी है.