रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC Bank के IT इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑडिट के लिए बाहर से एक प्रोफेशनल IT कंपनी नियुक्त किया है. देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक में पिछले दो सालों के दौरान कई बार सेवा में बाधाएं आने के बाद यह फैसला किया गया. इसी के बाद रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी डिजिटल सेवाओं को लांच करने पर रोक लगा दी थी. जानकारी के मुताबिक, RBI ने पहले ही IT इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक रिपोर्ट मांगी थी. इसी रिपोर्ट के बाद बैंक के इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच के लिए एक थर्ड पार्टी को नियुक्त किया गया है.