देश के सबसे बड़े निजी बैंकं में शामिल HDFC बैंक भी अब नया क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी कर सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसकी अनुमति दे दी है. पिछले 8 महीने के प्रतिबंध के बाद RBI ने इसकी इजाज़त दी. दरअसल, ये रोक बैंक की ओर से दी जा रही कई सर्विसेज़ में आ रही बाधा के कारण लगाई गई थी.
इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobilी Banking) और पेमेंट सर्विस समेत बैंक के प्लेटफॉर्म पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण RBI ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी. बता दें कि RBI के प्रतिबंध से मौजूदा क्रेडिट कार्ड धारक प्रभावित नहीं हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC बैंक ने RBI के दिए सुझावों को 85 फीसदी पूरा कर लिया है.