Omicron की चिंता के बीच RBI ने एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) और रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में कोई कोई बदलाव नहीं किया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिसंबर महीने की बैठक के बाद अहम ऐलान किए हैं. जिसके मुताबिक रेप रेट 4% पर जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रहेगा. ये लगातार नौवीं बार है जब बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.
जाहिर है लोन EMI पर राहत के लिए ग्राहकों का इंतजार फिलहाल बढ़ गया है. दरअसल, रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों पर ब्याज दर (Interest Rate) कम करने का दबाव होता है. क्योंकि बैंक ब्याज दर में कटौती करते हैं तो ईएमआई भी कम हो जाती है. बहरहाल RBI ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद बताया कि वित्तवर्ष 2021-22 के लिए रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 9.5% पर बनाए रखा गया है. शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इकॉनमिक रिकवरी तेज हो रही है, लेकिन इतनी मजबूत नहीं है कि अपने दम पर तेजी को बरकरार रख सके. ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बाजार प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Better.com ने Zoom कॉल पर एक साथ 900 कर्मचारियों को निकाला, बताई ये वजह