RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लगातार आठवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Sashikant Das) ने बताया कि इस तिमाही भी रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रहेंगे और रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) की दर 3.55 फीसदी पर बरकरार रहेगी. हालांकि इस फैसले से अभी और सस्ते होम लोन की उम्मीदें टूट गई हैं.
अहम बात ये है कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में देश की वास्तविक जीडीपी में 9.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7.9 फीसदी, तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.1 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने कहा- लखीमपुर कांड से 'वापसी' की चाहत कांग्रेस की गलतफहमी
RBI के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में देश की वास्तविक जीडीपी 17.1 फीसद रह सकती है. गवर्नर शक्तिकांत के मुताबिक कोरोना संकट कम होने और टीकाकरण से तेजी से देश में अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है हालांकि अभी भी मुद्रास्फीति की स्थिति चिंताजनक है.