रूस में विकसित कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) का भारत में उत्पादन शुरू हो गया है. देश की बड़ी दवा निर्माता कंपनी Panacea Biotec ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सहयोग से स्पूतनिक-V का उत्पादन शुरू किया है. पैनेसिया बायोटेक अब हर साल देश में 10 करोड़ डोज बना सकेगी. स्पुतनिक-V की पहली खेप का उत्पादन पैनेसिया बायोटेक हिमाचल प्रदेश के बद्दी में शुरू हुआ है. वैक्सीन के पहले बैच को क्वॉलिटी कंट्रोल की जांच के लिए रूस के Gamaleya सेंटर में भेजा जाएगा.
बता दें, रूस द्वारा विकसित यह कोरोना रोधी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ बड़ी कारगर मानी गई है.