तमाम उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को भारत में शेयर बाजार (Stock market in india) रिकॉर्ड स्तर पर खुले. सेंसेक्स (Sensex) 196.08 अंकों की तेजी के साथ 52747 अंकों के स्तर पर खुला तो निफ्टी (Nifty) 58 अंकों की तेजी के साथ 15,869 से ऊपर खुला. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ता गया तो सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर की ओर चढ़ते जा रहे हैं.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान (During early trading) एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं जेएसडब्लयू स्टील, हिंडाल्को, यूपीएल, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले. अडाणी समूह के शेयरों में भी थोड़ा सुधार दिखा है. राहत की बात ये है कि अब एनएसडीएल ने भी अडाणी समूह में विदेशी निवेशकों के खातों के फ्रीज नहीं होने की बात कही है.