चुनावी रणनीतिकार के काम से किनारा कर चुके प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की ज़िंदगी पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कंपनी रेड चिलीज़ एक वेब सीरीज़ बनाने की तैयारी में है. ABP News के मुताबिक इसको लेकर प्रशांत किशोर जल्द ही शाहरुख खान से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि ऐसी खबरें हैं कि अभी प्रशांत किशोर ने इस प्रोजेक्ट के लिए हांमी नहीं भरी है.
बता दें प्रशांत किशोर ने BJP और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम किया है. उनका पहला प्रमुख राजनीतिक अभियान 2011 में नरेंद्र मोदी की मदद करने के लिए था. उसके बाद 2014 आम चुनाव में भी नरेंद्र मोदी की टीम में प्रशांत किशोर का अहम रोल था.