लालकिले पर हुई हिंसा और धार्मिक झंडे फहराने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि उसे रात करीब 10.30 बजे करनाल से दबोचा गया. इसके बाद दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस ने कहा गणतंत्र दिवस की परेड के दिन दीप सिद्धू ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया था.