दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई एक समिति ने सुझाव दिया है कि दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर देनी चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि साल में ड्राई डे को कम कर केवल 3 कर देने चाहिए. दिल्ली सरकार ने एक्साइज से होने वाली कमाई को बढ़ाने के तरीकों पर सुझाव देने के लिए समिति बनाई थी. समिति ने भी सुझाव दिया है कि सरकार डिपार्टमेंटल स्टोर को भी बीयर और वाइन बेचने की अनुमति दे. फिलहाल दिल्ली में 125 डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर L12 और L12-F लाइसेंस के तहत बीयर और वाइन बेची जाती हैं. वहीं दिल्ली में 864 सरकारी शराब के ठेके हैं जो किसी इलाके में कम और कही ज्यादा है. समिति ने सुझाया है कि दिल्ली में ठेके हर इलाके में समान संख्या में हों.