नेपाल सरकार ने देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए नियमित वीज़ा (Visa Services resumed in Nepal) सेवाओं को शुक्रवार से बहाल कर दिया. कोविड 19 की सेकेंड वेव के मद्देनजर ये वीजा सेवाएं पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सस्पेंड थी.
इससे पहले नेपाल ने एक जुलाई से ऐसे देशों और इलाकों के लिए सीमित संख्या में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को दोबारा शुरू करने की घोषणा की जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हैं. दरअसल नेपाल में विदेशी पासपोर्ट होल्डर कई लोग अपने वीजा को विनियमित नहीं कर सके क्योंकि लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. दरअसल नेपाल में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में लॉकडाउन लागू कर दिया था, इसके बाद 20 मई से सभी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.