रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 44वीं सालाना बैठक (Reliance AGM 2021) में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और गूगल (Google) की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट (JioPhone Next) की घोषणा की. यह पूरी तरह फीचर स्मार्ट फोन (smartphone) है. एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) जियो और गूगल ने मिलकर विकसित किया है. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है, जो बेहद किफायती होगा और 10 सितंबर से मार्किट में मिलने लगेगा. फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है. हालांकि इस फोन की कीमतों के बारे में खुलासा नही किया गया है. भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे.