मुकेश अंबानी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए अपनी तेल रिफाइनरी से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम शुरू कर दिया है. रिलायंस ने गुजरात के जामनगर स्थित अपनी तेल रिफाइनरियों में मेडिकल ग्रेड के ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ा दिया है. कंपनी ने मेडिकल ग्रेड के ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाकर 700 टन रोजाना से ज्यादा कर दिया है. रिलायंस ये ऑक्सीजन की सप्लाई कोरोना से प्रभावित राज्यों को बिना किसी शुल्क के कर रही है. खबर है कि जामनगर रिफाइनरी में शुरुआत में 100 टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा था, जिसे तत्काल बढ़ाकर 700 टन से अधिक कर दिया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर में स्थित अपनी दो तेल रिफाइनरियों से महाराष्ट्र में ट्रकों से 100 टन ऑक्सीजन पहुंचाई है.