करीब 4 साल में पहली बार भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो को भारती एयरटेल से बड़ा झटका मिला है. दरअसल, एयरटेल ने मंथली कनेक्शन के मामले में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को पछाड़ दिया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2020 में भारती एयरटेल ने 37 लाख 70 हजार नए कनेक्शन जोड़े. वहीं, रिलायंस जियो ने मात्र 14 लाख 60 हजार ग्राहकों को कनेक्शन दिया. हालांकि ओवरऑल मोबाइल कनेक्शन की संख्या के मामले में रिलायंस जियो 40 करोड़ 41 लाख ग्राहकों के साथ पहले नंबर पर है.