देश में रिलायंस टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक और बड़ा धमाका करने जा रही है. मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2020 सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुलासा किया कि रिलायंस जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत को 5जी स्पेक्ट्रम को लेकर जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए, साथ ही मुकेश अबानी ने ये भी कहा कि जियो 5जी क्रांति को लीड करेगा. मुकेश अंबानी ने भरोसा दिलाया कि Reliance Jio का 5G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी होगा. उन्होंने बताया कि इसे घरेलू स्तर पर विकसित किया गया है.