Reliance-Just Dial Deal: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्च इंजन जस्ट डायल को खरीदने की तैयारी में है. खबर है कि रिलायंस (Mukesh Ambani) करीब 6600 करोड़ रुपए में ये सौदा कर सकती है. अगर ये डील हो जाती है तो इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट को काफी फायदा होगा. रिलायंस रिटेल 25 साल पुराने जस्ट डायल के बड़े डेटा बेस से काफी फायदा उठा सकेगी. जस्ट डायल (Just Dial) 25 साल पुरानी इनफॉर्मेशन सर्च एंड लिस्टिंग्स कंपनी है, और इसका नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है. जस्ट डायल शेयर बाजार की एक लिस्टेड कंपनी भी है.
जस्ट डायल ने इस बारे में चर्चा के लिए 16 जुलाई को अपने बोर्ड की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को ही रिलायंस के साथ डील पर कोई औपचारिक ऐलान हो जाएगा. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से ही देश की सबसे बड़ी संगठित रिटेल कंपनी है, जबकि जस्ट डायल लोकल सर्च इंजन सेगमेंट में मार्केट लीडर है. कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर वीएसएस मणि और उनके परिवार की 35.5 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी मौजूदा वैल्यू 2387.9 करोड़ रुपये है.