कोरोना वैक्सीन बनाने की दौड़ में अब देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी उतर आए हैं. गुरूवार को ड्रग कंट्रोलर की तरफ से रिलायंस लाइफ साइंसेज (Reliance Life Sciences) की 2 डोज वाली कोरोना वैक्सीन (Covid19 Vaccine) के फेज-1 क्लीनिकल ट्रायल्स को मंजूरी मिल गई है.
UP में नाइट कर्फ्यू को लेकर बढ़ी सख्ती, अब रात 9 बजे से हूटर बजाकर पुलिस देगी चेतावनी
खबरों के मुताबिक रिलाइंस की ये वैक्सीन कैंडिडेट रिकॉम्बिनेंट प्रोटीन-बेस्ड वैक्सीन है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फेज 1 क्लीनिकल ट्रायल (Phase 1 Clinical Trial) से मैक्सिमम टॉलरेटेड डोज निर्धारित करने के उद्देश्य से वैक्सीन की सुरक्षा, सहनशीलता, फार्माकोकाइनेटिक्स और दवाओं की क्रिया के मैकेनिज्म पर जानकारी प्राप्त की जाएगी. इसके बाद ही फेज-2 और 3 के लिए आवेदन किया जाएगा.
बता दें कि अबतक भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, रूस की स्पूतनिक वी समेत 6 कोविड वैक्सीन (6 Covid Vaccines) के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी जा चुकी है.