Share Market, Thursday: पिछले कुछ दिनों से औंधे मुंह गिर रहे Reliance के शेयर्स ने गुरुवार को ना सिर्फ शानदार कमबैक किया बल्कि डांवाडोल होते शेयर बाजार को भी संभाला. Reliance Industries के शेयर में जबरदस्त तेजी की बदौलत मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 454 अंकों के हाई जंप के साथ 58,795 पर बंद हुआ, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 121 अंकों की उछाल के साथ 17,536 पर क्लोज हुआ.
बता दें बुधवार तक Reliance के शेयर्स का जादू शेयर मार्केट से खत्म था. हालत ये आ गई थी कि ग्रुप मार्केट कैप के आधार पर गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पहली बार पछाड़ दिया था.
ये भी पढ़ें| आलीशान महल नहीं किराए के मकान में रहेंगे दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk