ऑटो इंडस्ट्रीज (Auto Industries) के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी विकराल रूप ले रही है. इसका असर गाड़ियों के प्रोडक्शन पर साफ दिख रहा है. इससे ऑटो कंपनियों की बिक्री भी काफी हद तक प्रभावित हुई है. हालांकि, टाटा ग्रुप (TATA Group ) इससे निपटने के लिए खुद का देश में सेमीकंडक्टर असेंबली प्लांट (Semiconductor Assembly Plant) पर निवेश करने की तैयारी में है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए तीन राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना से बातचीत कर रही है. बता दें कि कंपनी ने साल की शुरुआत में ही सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट यूनिट लगाने की इच्छा जताई थी.
आइए जान लेते हैं क्या होता है सेमीकंडक्टर चिप-
ये एक पोर्ट डिवाइस है, डाटा स्टोर करने में होता है इस्तेमाल
ऑटोमोबाइल्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को होती है जरूरत
ये एक छोटी-सी चिप है, कारों में होता है इसका इस्तेमाल
सेमीकंडक्टर चिप्स को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कहते हैं 'दिमाग'
चिप्स का सबसे बड़ा प्रोडक्शन सेंटर ताइवान में, ज्यादा देश निर्भर