मुंबई की चर्चित कोठेवाली गंगूबाई काठियावाड़ी के गोद लिए हुए बेटे बाबूजी शाह की याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है. बाबूजी शाह ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट और लेखक हुसैन जैदी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. इसमें अदालत से गुजारिश की गई थी कि वह इन लोगों को कथित रूप से गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित फिल्म को बनाने या रिलीज करने पर रोक लगाए. दावे में कहा गया था कि हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स' के एक अध्याय पर बन रही इस फिल्म में तमाम ऐसी बातें कही जाने की चर्चा है जिनसे गंगूबाई काठियावाड़ी की प्रतिष्ठा को खतरा है.