क्या आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है कि कोई पार्टी या फंक्शन अटेंड करने से ठीक पहले चेहरे पर एक पिंपल निकल आता है. एकबार यदि पिंपल हुआ तो वह सामान्य तौर पर गायब होने में तीन से चार दिन तो लेता ही है. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका जिससे एक दिन में पिंपल आपके चेहरे से गायब हो सकता है.
पिंपल को मिटाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी और किसी अच्छे फेसवॉश से धो लें. अब एक फेस पैक तैयार करें जिसमें मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और नींबू के रस को एक साथ मिलाएं. यह एक प्राकृतिक फेस पैक है, जो चेहरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. इस फेस पैक को 5 मिनट तक के लिये चेहरे पर लगा रहने दें.
पांच मिनट के बाद आइस क्यूब से अपने पिंपल पर मसाज करना शुरू कर दें. इसको लगातार रगड़ते रहें भले ही आपकी त्वचा पूरी ठंडी क्यों न होने लगे. कुल दो आइस क्यूब्स आपको चेहरे पर रगड़ना है. बहुत अधिक ठंडा लगने पर आप बीच-बीच में हल्का-हल्का रगड़ें. आइस क्यूब की शीतलता पिंपल को आराम से बैठा देगी और एक ही दिन में पिंपल गायब हो जाएगा.