सेलिब्रिटी जोड़ों का अलग होना लंबे समय तक चर्चा में रहता है और यही हाल मुंबई से आने वाली फेमस सेलिब्रिटी जोड़ी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ ख़ान (Arbaz Khan) का है. इस जोड़े ने शादी के 18 साल बाद आपसी सहमति से तलाक (Divorce) ले लिया. 2017 में हुआ इनका तलाक ख़ूब चर्चा में रहा था, चर्चा इस बात की भी रही कि मलाइका से अलग होने पर अरबाज़ को क्या 'कीमत' चुकानी पड़ी.
मलाइका को मिली एलमोनी (Alimony) से जुड़ी ख़बरें फिर से इंटरनेट पर तैर रही हैं. एक ख़बर के मुताबिक तलाक के बाद मलाइका ने अरबाज से 10 करोड़ रुपए की मांग रखी थी. बताया जाता है कि मलाइका की इस मांग से बढ़-चढ़कर अरबाज ने उन्हें 15 करोड़ रुपए दिए थे. बता दें कि एक तरफ जहां मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अरबाज और आर्टिस्ट जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) इन दिनों रिलेशनशिप में हैं.