केंद्र सरकार की ओर से फिल्म सर्टिफिकेशन एपैलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिए जाने से बॉलीवुज में नाराजगी है. सरकार की तरफ से किए गए संशोधन के मुताबिक, सेंसर बोर्ड के फैसले पर आपत्ति होने पर अब फिल्म मेकर्स को FCAT के बजाय सीधे तौर पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. ट्रिब्यूनल को खत्म किये जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए हंसल मेहता ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या हाईकोर्ट के पास फिल्म सर्टिफिकेशन से जुड़ी शिकायतों को सुनने के लिए बहुत वक्त है?' वहीं विशाल भारद्वाज ने भी इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'सिनेमा के लिए ये दिन बेहद अफसोसजनक है.'
आपको बता दें सेंसर बोर्ड से असहमति पर फिल्मकारों को फिल्म FCAT का सहारा था.