भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) ने अलर्ट (alert) जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद-बिक्री (sale of old notes) के फर्जी (fraud) प्रस्तावों के झांसे में ना आएं. केंद्रीय बैंक ने अधिसूचना जारी कर जनता से अपील की है. इसमें कहा गया है कि पता चला है कि बाजार में कुछ लोग धोखाधड़ी से विभिन्न ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म माध्यम से पुराने बैंक नोट और सिक्कों की खरीद और बिक्री से संबंधित लेनदेन में जनता से शुल्क, कमीशन या टैक्स की मांग कर रहे हैं. इसके लिए वो RBI का नाम या लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं.
केंद्रीय बैंक ने साफ किया कि RBI का ऐसे मामलों से कोई लेना-देना नहीं है. RBI कभी भी किसी प्रकार का शुल्क या कमीशन की मांग नहीं करता है, और बैंक ने अपनी ओर से इस तरह के लेनदेन में शुल्क लेने के लिए किसी भी संस्था, फर्म, या व्यक्ति को भी अधिकृत नहीं किया है. ऐसे में RBI ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जीवाड़े या धोखाधड़ी का शिकार ना बनें.