जनवरी में मंहगाई दर घटकर 4.06 फीसदी पर आ गई है, यह बीते 16 महीनों का सबसे निचला स्तर है. शुक्रवार को National Statical office ने ताजा डेटा जारी किया है. खुदरा मुद्रास्फीति के नरम होने के पीछे बड़ी वजह सब्जियों की कीमतों में कमी आना बताया गया है. जनवरी में दाम बढ़ने की ग्रोथ 1.89 फीसदी रही जबकि यही दिसंबर में 3.41 फीसदी थी. बता दें कि रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति तय करते हुए खुदरा महंगाई दर पर खास नजर रखता है, पॉलिसी रेट में इसका अहम रोल होता है. तो वहीं NSO डेटा के मुताबिक, देश का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) दिसंबर में 1 फीसदी बढ़ा है, जबकि नवंबर में यह -1.9 था.