दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में कमी देखने को मिली है. फूड प्रोडक्ट की घटी कीमतों के कारण दिसंबर में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 6.93% से घटकर 4.59% हो गई. नवंबर 2020 में ये दर 6.93 फीसदी पर थी. जबकि पिछले साल अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी थी. गौतरलब है कि मई 2014 के बाद अक्टूबर 2020 में महंगाई दर सबसे ज्यादा थी. भारत सरकार के मुताबिक सब्जियों की महंगाई दर भी 15.63% से घटकर 10.41% हो गई है. दालों की महंगाई दर 17.91% के मुकाबले घटकर 15.98% हो गई. अनाज की महंगाई दर 2.32% के मुकाबले घटकर 0.98% हो गई है.