Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत वाली खबर है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की खुदरा महंगाई (Inflation) दर जुलाई में मामूली राहत के साथ 5.59 फीसदी रही, ये जून में 6.26 फीसदी थी. इस कटौती के बाद महंगाई दर एक बार फिर RBI की तरफ से तय टारगेट के अंदर आ गई है. अभी RBI के लिए महंगाई दर का टारगेट 4 फीसदी है, इसमें 2 फीसदी उपर नीचे होने का मार्जिन होताा है.
ये भी पढ़ें । Cash In ATM: RBI का निर्देश- ATM में नहीं हुए पैसे तो बैंक पर होगा जुर्माना
जानकारों के मुताबिक खाने-पीने वाली चीजों के दाम घटने (Food Prices) और सप्लाई चेन की दिक्कत कम होने से महंगाई दर में ये नरमी आई है.
IIP आंकड़ों की बात करें तो जून महीने में फैक्ट्रियों में कामकाज कम हुआ है, क्योंकि मई के 29.3% के मुकाबले जून 2021 में औद्योगिक उत्पादन यानी IIP घटकर 13.6% हो गया है.