जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फ़िल्म रूही के रिव्यूज़ हाज़िर हैं. फ़िल्म को कुछ जगहों पर तो काफ़ी बुरे रिव्यूज़ मिले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने इसे 1 स्टार देते हुए बेहद बुरा करार दिया है. हालाँकि TOI में इसे 3.5 स्टार्स मिले हैं और इसे हँसी और रोमांच से भरपूर बताया गया है. NDTV के सैबल चटर्जी ने इसे 2 स्टार दिए हैं और कहा है कि जाह्नवी कपूर के भूत को ठंडे बस्ते में डाल देना चाहिए. Hindustan Times की मोनिका रावल कुकरेजा ने लिखा है कि राजकुमार राव और वरुण शर्मा ने अच्छी एक्टिंग की है जबकि जाह्नवी की एक्टिंग औसत रही है. वहीं, Scroll ने लिखा है कि इस हॉरर कॉमेडी में थोड़ी जान तो है लेकिन ‘आत्मा’ नहीं है.