महेश मांजरेकर निर्देशित 1962: The War In The Hills का रिव्यू आ गया है. अभय देओल की इस पहली वेब सीरीज़ को एनडीटीवी ने 2.5 स्टार दिए हैं. सैबल चटर्जी ने लिखा है कि महिला किरदारों ने सीरीज़ में जान भरी है और जब वो स्क्रीन पर नहीं होती तो ये सीरीज़ ख़ुद से संघर्ष करती दिखती है. हिंदुस्तान टाइम्स के लिए रोहन नहर ने लिखा है कि सीरीज़ इतनी बुरी है कि इसे देखने की क्षतिपूर्ती के एवज में हॉटस्टार को सबको पहड़ों में वेकेशन पर भेजना चाहिए. स्क्रॉल की नंदिनी रामनाथ ने लिखा है कि भले ही 1962 के युद्ध में भारत के शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन डायरेक्टर मांजरेकर इस हार के मुंह से जीत छीन लाए हैं. रिव्यूज़ के इस रिव्यू के बाद अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ये सीरीज़ Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है.