इस हफ्ते जो दो फिल्में रिलीज़ हुई हैं उनमें 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) और 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) शामिल हैं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' को बेहद बुरे रिव्यूज़ मिले हैं. 1 स्टार देते हुए 'अमर उजाला' के पंकज शुक्ला ने इसे फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी का 'एक और धोखा' बताया है. 'नवभारत टाइम्स' के रौनक कटोच ने 2.5 स्टार्स देते हुए इसे 'अंदर से खोखला' बताया है. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की मोनिका रावल ने लिखा है कि फिल्म 'अपने सब्जेक्ट के साथ न्याय' नहीं कर पाई जिसकी वजह से 'ये बेहद उबाउ' है. 'स्क्रॉल' की नंदिनी रामनाथ ने लिखा है फिल्म 'सफर पर तो निकल पड़ती है लेकिन इसे इसकी मंज़िल का पता' नहीं होता.
वहीं, जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले हैं. 'एबीपी न्यूज़' के रवि बुले ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, "जरूरी है कि फिल्म को देखते हुए दिमाग का इस्तेमाल न करें." वहीं, अमर उजाला ने फिल्म को 2 स्टार देते हुए 'जॉन की फिल्म में इमरान के कमाल' की बात कही है. 'नवभारत टाइम्स' की रेखा ख़ान ने संजय गुप्ता की इस फिल्म को दो स्टार्स देते हुए लिखा है कि एक्शन के तगड़े डोज के शौकीन और जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के फैन्स यह फिल्म देख सकते हैं. वहीं, 'एनडीटीवी' के सैबल चटर्जी ने इसे दो स्टार्स देते हुए लिखा है कि फिल्म 'ख़ुद को बचा' सकती थी.