रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty ) 1 जुलाई को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि पिछला साल रिया के लिए बेहद ही दर्दनाक रहा जिसे वो शायद तमाम उम्र नहीं भुला पाएंगी.
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की लव स्टोरी साल 2013 में हुई थी. उस वक्त सुशांत फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि उस वक्त सुशांत किसी और के साथ रिलेशन में थे, बावजूद इसके वो रिया के संपर्क में रहे. इसके बाद रिया और सुशांत ने एक.दूसरे के नंबर लिए और मुलाकातों का दौर चलता रहा. इसके बाद कब ना जाने दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्त हो गए और इनकी कहानी शुरू हो गई.
रिया ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में छोटे पर्दे के MTV Reality Show टीवीएस स्कूटी Teen Diva से की थी. वह इस शो की विजेता तो नहीं बन सकी लेकिन रनरअप जरूर बनीं. उसके बाद वह एमटीवी के कई शोज को होस्ट करती नजर आईं.