फिल्म 'चेहरे' में रिया चक्रवर्ती के होने या नहीं होने पर सस्पेंस बरकरार है. इसका एक ताज़ा पोस्टर शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने जानकारी दी कि फिल्म का टीज़र 11 मार्च को रिलीज़ होगा. लेकिन इससे जुड़ी पोस्ट में उन्होंने रिया को टैग नहीं किया है. ऐसी ही एक पिछली अनाउंसमेंट में भी रिया को पूरी तरह से गायब कर दिया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक स्क्रीनिंग के लिए आईं इस फिल्म से जुड़ी अदाकारा क्रिस्टल डिसूज़ा से जब पूछा गया कि क्या 'चेहरे' में रिया चक्रवर्ती का रोल पूरी तरह से काट दिया गया है? तो इस पर क्रिस्टल ने कहा, "नहीं, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता है." जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने रिया को रीप्लेस कर लिया है, तो क्रिस्टल ने कहा, "नहीं." हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि 30 अप्रैल को रिलीज़ हो रही अमिताभ बच्चन और हाशमी स्टारर इस फिल्म में रिया होंगी या नहीं. बता दें कि पिछले साल जून में उनके प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद उनके जीवन में भूचाल आ गया. उनके लिए राहत की बात ये है कि उनकी ज़िंदगी धीर-धीरे पटरी पर लौट रही है.