बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) टाइम्स 50 Most Desirable Women 2020 की सूची में टॉप पर हैं. टाइम्स ने ये रैंकिंग एक आंतरिक जूरी के साथ ऑनलाइन पोल में डाले गए वोटों पर तैयार की है.वहीं 2020 के सबसे डिजायरेबल मैन की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जगह बनाई है.
इस लिस्ट में टॉप 5 की बात करें तो दूसरे नंबर पर हैं एडलिन कैस्टेलिनो (Adeline Castelino) जो मिस यूनिवर्स 2020 की थर्ड रनर-अप रहीं, तीसरे नंबर पर दिशा पाटनी (Disha Patani), चौथे नंबर पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और पांचवें नंबर पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं.
बता दें Desirable शब्द से आपको लगता है कि यह सब ग्लैमर के बारे में है. लेकिन यह केवल आकर्षण, बॉडी या अच्छे दिखने के बारे में नहीं है. यह इस बारे में भी है कि आप किसी व्यक्ति के बारे में कितना सोचते हैं. पिछले साल रिया चक्रवर्ती के बारे में सबसे ज्यादा बार बात की गई.