अदाकारा रिया चक्रवर्ती के टीशर्ट पर लिखे कोट्स चर्चा का विषय रहे हैं. हाल ही में वो जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनके टीशर्ट पर Man Up लिखा दिखा. Man Up का मतलब होता है किसी मुश्किल परिस्थिति से पार पाने के लिए कमर कसना. इसके पहले रिया ने जब 'पितृसत्ता के नाश' का संदेश देते कोट Smash Patriarchy वाली टीशर्ट पहनी तो इसकी भी ख़ूब चर्चा हुई. बता दें कि ड्रग्स मामल में रिया बेल पर जेल से बाहर हैं. पिछले साल उनके प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत ने कथित आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद रिया की ज़िंदगी में तूफान सा आ गया है. हालांकि, अब ये पटरी पर लौटती दिख रही है.