अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) बीते 14 अगस्त को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.
अब 16 अगस्त की रात रिया और करण की शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. जिसमें परिवार वालों के साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे. ऐसे में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने कजिन के इस पार्टी की कुछ फोटो फैन्स के साथ शेयर की हैं. एक फोटो में देखा जा सकता है कि, शनाया कपूर के साथ खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अंशुला कपूर नजर आ रही हैं. फोटो में इन कपूर सिस्टर्स का खूबसूरत सा प्यार देखने को मिल रहा है.
रिया और करण की वेडिंग पार्टी में अनिल कपूर ने अपने देसी स्वैग से सभी का दिल जीत लिया. अनिल कपूर कुर्ता पायजामा में एक दम डैपर लग रहे थे. अर्जुन कपूर भी इस खास मौके में शामिल हुए और काफी कूल अंदाज में नजर आए. रिया कपूर की दोस्त मसाबा गुप्ता भी इस खास मौके पर दिखीं. मसाबा ने क्रॉप टॉप के साथ रग्ड जींस कैरी किया था.
ये भी पढ़ें: Bhoot Police : भूतों को पकड़ने निकले सैफ और अर्जुन